श्री ओसवाल जैन संघ का आयोजन
दिवाली सेलिब्रेशन के लिए सभा का आयोजन कल

* सभी से उपस्थिति का आव्हान
* नवम्बर मे होंगा आयोजन
* पारिवारिक होंगा समारोह
अमरावती/दि.30– श्री ओसवाल जैन संघ अमरावती एवं उसके अंतर्गत सलग्न श्री महिला संघ श्री नवयुवक संघ अमरावती बहु संघ अमरावती द्वारा श्री ओसवाल जैन समाज के हर वर्ग बच्चे नवयुवक युवक सांस बहुओ का सामूहिक दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन बड़े धूम धाम से करने का बके तहत एक समस्त संघो के सयुंक्त सभा का आयोजन अमरावती के स्थानीय जैन दादावाड़ी सभागृह में 1 अक्टूबर 2023 रविवार दोपहर 2.45 बजे आयोजित किया गया है.
सभा की अध्यक्षता श्री ओसवाल जैन संघ अमरावती अध्यक्ष संजय आंचलिया करेंगे व सचिव का कार्य जितेंद्र गोलछा करेंगे. सबा नवकार मन्त्र के सामूहिक पठन के साथ होगी. तत्पश्चात विषय सूची से सभा को अवगत कराया जाएगा. सभा में पिछले सभा के कार्य रोहतक का पठान एवं सभा द्वारा उसे मान्यता प्रदान की जाएगी. इन विषयों के पश्चात नवंबर माह में 19 नवंबर 2011 को दिवाली सेलिब्रेशन के भव्य आयोजन संदर्भ में सभा झहश्रश जानकारी अध्यक्ष संजय आचलिया एवं अंतर्गत संघो के अध्यक्ष महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष मंजू मंजू गूगलिया, युवक मंडल की ओर से अध्यक्ष निर्मल मुणोत बहु संघ की मीनल भंसाली द्वारा सभा को जानकारी दी जाएगी एवं सभा को तत्समबंध में मार्गदर्शक श्री राजेंद्र बुच्चा, श्री चंदू सोजतिया, अमृत मुथा एवं कोमलजी बोथरा मार्गदर्शन करेंगे व विषय पर सभा मे उपस्थित सदस्य महिला बहुएँ एवं नवयुवक चर्चा करेंगे व उसपर निर्णय लेंगे.
5 वर्ष पूर्व तत्कालीन अध्यक्ष चंदू सोजतिया के कार्यकाल मे दिवाली मिलन का आयोजन बड़े जोरशोर से किया गया था. उसी धरती पर और बड़े पैमाने पर इसे आयोजित करने का मानस है. इस कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंज़क कार्यक्रम, पारम्परिक कार्यक्रमको प्राथमिकता दी जाएगी. इसके आयोजन मे बड़ी संख्या मे समाज बंधु बढ़चढकर कर हिस्सा लेने आतुर है, आशान्वित है व राह जोह रहे है. इस हेतु सभा मे ज्यादा से ज़्यदा समाज बंधुओ युवा महिलाओं व बहुओ ने उपस्थिति होने का आव्हान अध्यक्ष संजय आंचलिया, सचिव जीतेन्द्र गोलच्छा, महिला अध्यक्ष मंजू गूगलिया, सचिव सुनीता लुणावत, नवयुवक अध्यक्ष निर्मल मुणोत, सचिव अंकित बम्बोरिया, बहु संघ अध्यक्ष मीनल भंसाली, सचिव नेहा चोपडा ने किया है. इस हेतु उपाध्यक्ष अनिल बोथरा, संजय मुणोत, कोषाध्यक्ष सुरेश साबद्रा, अनिल सुराणा, नीलेश कंठालिया, मानक ओस्तवाल, धर्मेंद्र मुणोत, मनीष सावला, चंदूजी सोजतिया, अनिल मुणोत, अशोक धोका आदि समस्त समाज बंधुओ से सम्पर्क बनाये हुए है.