
बडनेरा– भगवान महावीर के जयंती के उपलक्ष में आज से सादर जय जिनेंन्द्र, सकल जैन संघ के संयुक्त तत्वधान में 10 अप्रैल तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें आज शाम से 7 से 10 बजे तक जयपुर राजस्थान के अभिषेक जैन कि भक्तीसंध्या का आयोजन महाविर भवन में किया गया है. आज सुबह 8 से 9.36 बजे तक महाविर भवन में 108 जोडों का नवकार महामंत्र जाप विश्व नवकार दिवस पर किया गया. कल बुधवार को सुबह 10 बजे पछींंयो के लिए दाना पात्र का वितरण महाविर भवन में किया जाएगा.
इसी दिन सुबह 11 से 1 बजें तक वृध्दाश्रम व बालआश्रम में अन्नदान किया जाएगा. और शाम 6 से 9 बजे तक भगवान महाविर स्वामीजी के जिवन पर महाविर भवन में विविध प्रस्तुती दि जाएगी सुबह 7 बजे प्याउ का उद्घाटन व सुबह 7.30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी. और सुबह 9.30 बजे भगवान शांती नाथ जी की आरती दिगंबर जैन मंदीर यहा कि जाएगी.गुरवार 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक प्रो.नरेशचद्र काठोले व्दारा आरती महाविर भवन में कि जाएगी. तथा सुबह 11.30 से महाविर भवन में गौतम प्रसादी व शाम 4.30 बजे बाइक रैली भगवान शांतीनाथ जैन मंदीर नई बस्ती से भगवान आदीनाथ जैन मंदीर जुनी बस्ती तक निकाली जाएगी.