
* 15 दिनों में प्रदेश को देंगे अहवाल
अमरावती/दि. 29– कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने संगठन में फेरबदल की शुरूआत करते हुए जिला निहाय नये निरीक्षक की घोषणा कर दी. पार्टी में बूथ से लेकर प्रदेश तक संगठन मजबूत करने के लिए आवश्यक बदलाव किया जाना है. उसी प्रकार रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेगी.
पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए कि अनेक पदों से एक ही जगह बने हुए पदाधिकारियों की जगह नये चेहरों को अवसर दिया जायेगा. नवनियुक्त निरीक्षकों की बैठक पार्टी मुख्यालय तिलक भवन मुुंंबई में प्रदेशाध्यक्ष सपकाल की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने निरीक्षकों को निर्देश दिए. सभी निरीक्षक अपने-अपने जिले में जाकर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इस आधार पर अहवाल तैयार करेंगे. उन्हें 15 दिनों में प्रदेश कांग्रेस को अहवाल प्रस्तुत करना है. अहवाल पश्चात संगठनात्मक फेर बदल प्रक्रिया शुरू होगी.