
धारणी/दि.१५-पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग लेकर मंगलवार, १४ मार्च से सरकारी, अर्धसरकारी व शिक्षकों ने बेमियादी देशव्यापी हडताल प्रारंभ की है. समुचे जिले में हडताल का असर दिख रहा है. ३० से ३५ वर्ष सरकारी सेवा देने वालों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित रखना यानी उन पर अन्याय करने के समान है. २००५ के बाद सेवा में शामिल होने वालों को राज्य सरकार ने ईपीएस यह नई पेन्शन योजना लागू की है. किंतु इस योजना द्वारा दिया जाने वाला निवृत्ति वेतन अत्यल्प है. उस में वृध्दावस्था में औषधि व आहार आदि मुद्दे पूर्ण नहीं हो पाते. जिसके कारण अंतिम वेतन के आधी रकम का प्रावधान वाली वर्ष १९८२ वर्ष की पुरानी योजना लागू की जाए, ऐसी हडताल करनेवाले कर्मचारियों की मांग है. मंगलवार से प्रारंभ हुई हडताल के कारण सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा नजर आया. नागरिकों के महत्वपूर्ण कामकाज भी ठप रहे. धारणी में प्रकल्प अधिकारी कार्यालय व पंचायत समिति के सामने हडताल जारी है. प्रकल्प कार्यालय के कर्मचारी, शासकीय आदिवासी आश्रमशाला अधीक्षक संगठन, शासकीय आश्रमशाला, अनुदानित आश्रमशाला, शासकीय छात्रावास, वनपरिक्षेत्र कार्यालय सुसर्दा व धारणी, जिप कर्मचारी यूनियन, ग्रामसेवक यूनियन, महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन, स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन, पदवीधर कर्मचारी संगठन, विस्तार अधिकारी यूनियन आदि संगठनों ने राज्यव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया है. कर्मचारियों के हडताल के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है.