अमरावती

नागपुर में राष्ट्रवादी के मंत्रियों का जनता दरबार आयोजित करे

जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे की मांग

  • सांसद शरद पवार को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.12 – मुंबई में जिस तरह राष्ट्रवादी के मंत्रियों का जनता दरबार आयोजित कर गरीबों के काम पूरे किये जाते है. उसी तर्ज पर विदर्भ के नागपुर में राष्ट्रवादी के मंत्रियों का जनता दरबार आयोजित करे, ऐसी मांग राष्ट्रवादी की महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने की.
संगीता ठाकरे ने रविवार को राष्ट्रवादी के अध्यक्ष तथा सांसद शरदचंद्र पवार को इस बारे में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के अनुसार मुंबई में हर दिन राष्ट्रवादी के मंत्रियों का जनता दरबार आयोजित किया जाता है. इस दरबार में मंत्री सामान्य जनता के लिए उपलब्ध रहते है और उनकी विभिन्न समस्याएं हल करते है. इसी तर्ज पर विदर्भ की जनता की समस्या हल होना जरुरी है. इस बात को देखते हुए नागपुर में माह में एक बार या दो बार राष्ट्रवादी के मंत्रियों का जनता दरबार आयोजित किया जाए, ऐसी मांग भी संगीता ठाकरे ने शरद पवार से की.

उद्योगधंदे मजबूत करे

जिले में युवक व महिलाओं के उद्योगधंदे बढाने के लिए शासन की ओर से कम ब्याज और बगैर गिरवी रखे तीन लाख रुपए तक कर्ज उपलब्ध कराये, ग्रामपंचायत व नगरपरिषद स्तर पर जिस तरह अकुशल व्यक्तियों को रोजगार की गारंटी है, उसी तरह कुशल व्यक्तियों को भी 100 दिन रोजगार की गारंटी दे, एमआईडीसी में स्थापित बडे उद्योग धंधे में 75 कुशल व अकुश स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये. सब्जी, फलों के दर निश्चित करे, गांव वहां गोदाम तैयार करे जैसे विभिन्न मांगे संगीता ठाकरे ने ज्ञापन के माध्यम से की.

Back to top button