अमरावती/दि.16 – अमरावती तहसील कार्यालय के खरीदी-बिक्री विभाग में नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.जिला प्रशासन की ओर से वहां पर पर्यायी व्यवस्था की जाये,ऐसी मांग भीम आर्मी ने जिलाधिकारी से निवेदन सौंपकर की है.
निवेदन में कहा गया है कि अमरावती तहसील में पंजीकृत मालमत्ता खरीदी-बिक्री के पंजीयन कार्यालय में विगत कुछ वर्षों से कर्मचारी कम होने के कारण शासकीय यंत्रणा पर भार पड़ रहा है. इससे सर्वसामान्य नागरिकों को परेशानी हो रही है. पर्यायी व्यवस्था न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी इस निवेदन के माध्यम से दी गई है.
निवेदन देते समय रितेश तेलमोरे, कैलास नाईक, प्रदीप उसरे, प्रफुल्ल डोंगरे, सुरेश वानखडे, ऋषिकेश मानके, पियूष जऊलकर, ऋषिकेश कावरे,दीप शिले,दीपक बोरकर,आकाश इंगले, रोह चव्हाण आदि उपस्थित थे.