अमरावतीविदर्भ

मनपा कोरोना अस्पताल के लिए तत्काल बैठक का आयोजन करें

पार्षद चेतन पवार ने लिखा महापौर को पत्र

अमरावती/दि.२३ – शहर में दिनोंदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढने की वजह से संपूर्ण शहर में हाहाकार मचा हुआ है. शासकीय व निजी अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं है. जिसमें सामान्य पॉजीटिव नागरिकों को उपचार के लिए भटकना पड रहा है. समय पर उपचार न होने की वजह से मरीजों को अपनी जान भी गवाना पड रहा है. जिसमें मनपा के पार्षद चेतन पवार ने कोरोना अस्पताल के लिए तत्काल बैठक का आयोजन किए जाने के संबंध में मनपा महापौर चेतन गावंडे को पत्र लिखा.
पत्र में पार्षद चेतन पवार ने कहा कि सितंबर महीने के सर्वसाधारण सभा में महानगपालिका के मार्फत कोरोना अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव क्रमांक ४३ पेश किया गया था. इस संदर्भ में महानगरपालिका अंतर्गत कोरोना अस्पताल का निर्माण किए जाने को लेकर सविस्तार चर्चा भी की गई थी और अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव पारित भी कर लिया गया था और उसे मंजरी भी द दी गई थी. जिसमे अब अस्पताल में की जाने वाली सुविधा तथा अस्पताल के लिए जगह व अन्य आवश्यक अस्पताल से संबंधित कार्यो को लेकर महापौर चेतन गावंडे तत्काल बैठक का आयोजन करें ऐसी मांग पत्र लिखकर पार्षद चेतन पवार ने की है. उन्होंने इस आशय का पत्र महापौर चेतन गावंडे को सौंपा.

Related Articles

Back to top button