मोर्शी/दि.1- साने गुरुजी सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन मोर्शी की सभा निलकंठ यावले की अध्यक्षता में गट साधन केंद्र मोर्शी में हाल ही में हुई.इस समय मंच पर शोभा इंगोले, दामोदर कांडलकर, जाफर हुसेन प्रमुखता से उपस्थित थे. सभा में सेवानिवृत्त शिक्षकों के विविध समस्याओं पर चर्चा की गई. विविध प्रस्ताव इस समय लिए गए. जिसमें दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त शिक्षकों को तालुका स्तरीय सम्मेलन लेकर 80 वर्ष व उससे उपर के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सत्कार करने का प्रस्ताव पारित किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए अपने न्याय व हक के लिए संगठन के माध्यम से एक हो ऐसा आवाहन अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख ने किया. सचिव किशोर मानकर व कार्याध्यक्ष बाबुराव वानखडे ने अभी तक संगठन के कार्य की समीक्षा व इस अवसर पर मार्गदर्शन किया.
सानेगुरुजी सेवानिवृत्त शिक्षक संगठन के माध्यम से एक अच्छा मंच उपलब्ध होने की बात निलकंठ यावले ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कही. संचालन व आभार किशोर मानकर ने किया. सभा में राजेंद्र देशमुख, बाबुराव वानखडे, किशोर मानकर, के.यु. सिरसाट, श्रीधर लोहकरे, मोहन खटाले, दिपक वानखडे, उमेश गौर, दिपक बेले, मनोहर इंगले, दामोदर कांडलकर, छगन चौधरी, पी.जी. फुले, भरत राउत, अविनाश काले, अशोक कांडलकर, शोभा इंगोले, संजय वानखडे, अनिल शिरभाते, निलकंठ यावले, प्रकाश तायवाडे, जफर हुसेन, अनिल पातुरकर, संदीप सोनलकर, गजानन दातीर, सातपुते, संजय भांगे ईत्यादि उपस्थित थे.