अमरावती/दि. 29 – पूरे देश में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में अमरावती शहर भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस बीमारी का भी कहर शुरु हो गया है. जिसके संदर्भ में आमसभा को भी कोई भी जानकारी नहीं है. इस बीमारी हेतु विशेष आमसभा आयोजित कर बीमारी से बचाव को लेकर किस प्रकार नियोजन किया जाए, इस पर चर्चा करने की मांग विरोधी पक्ष नेता बबलू शेखावत ने की है. निगमायुक्त को दिए पत्र में उन्होंने कहा कि नई बीमारी को लेकर जनजागृति का अभाव है. कई लोग इस बीमार के संदर्भ में जानकारी नहीं रखते. ऐसे में शहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाकर इस संदर्भ में चर्चा कर जानकारी लेने तथा जहां पर नए मरीज निकल रहे, वहां पर किस प्रकार राहत दी जाए, इस पर चर्चा करने की बात कही है. विशेष करोनो वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र पर आज भी संभ्रम की स्थिति है. ऐसे में इन केंद्रों पर गलती न हो, इस बात को ध्यान में रखकर नियोजन करने के उद्देश्य से विशेष आमसभा बुलाने की मांग शेखावत ने की है.