अमरावती

अवैध धंधों की खबर से तिलमिलाई थानेदार

पत्रकार व परिवार पर दर्ज किये मामले

* पुलिस अधिक्षक से न्याय की गुहार
परतवाडा /दि.26– अचलपुर अंतर्गतसरमसपुरा पुलिस थाना अंतर्गत बडी मात्रा में अवैध धंधें, रेती तस्करी, सागौन तस्करी शुरु रहने की खबर प्रकाशित करने से तिलमिलाई थानेदार ने विक्की सरोदे, भारत थोरात व उनके परिजनों पर अलग-अलग पुलिस थानों में झूठे अपराध दर्ज कराकर उनकी कस्टडी ली. जिसके खिलाफ भारत थोरात के नेतृत्व में पुलिस अधिक्षक को निवेदन देकर थानेदार सुलभा राउत व अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक तपन कोल्हे की शिकायत की गई है. झूठे मामलों में पत्रकार व उनके परिवार को फंसाने के दोषि पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पुलिस अधिक्षक को दिये गये निवेदन में की गई है.
जानकारी अनुसार 13 जून को मेघनाथपुर के पवन सरदार के कम्प्यूटर दूकान से सरमसपुरा की थानेदार सुलभा राउत ने कम्प्यूटर व साहित्य बरामद कर पुलिस थाने में लाया. संबंधित घटना की जानकारी लेने के लिए पत्रकार भारत थोरात, विक्की सरोदे, विलास थोरात, अजहरभाई आदि थाने में गये जिस पर थानेदार राउत ने संबंधित दूकान में लॉटरी का धंधा करने का अपराध दर्ज नहीं करने के लिए 20 हजार रुपए की डिमांड की. जिस पर भारत थोरात ने विरोध करने पर थानेदार ने भारत थोरात पर भी अपराध दर्ज करने का कहते धमकाया तथा अलग-अलग झूठे अपराध दर्ज किये. झूठे अपराध दर्ज कर विक्की सरोदे द्बारा दी गई रिपोर्ट अर्जी फाडकर फेंकने की शिकायत 14 जून को उपविभागीय पुलिस अधिकारी से किये जाने पर तथा 13 जून के सरमसपुरा पुलिस थाने के सीसीटीवी फूटेज मांगे जाने से तिलमिलाई सुलभा राउत ने अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक तपन कोल्हे के माध्यम से सहायक पुलिस निरिक्षक रामेश्वर धोडगे, पुलिस उपनिरिक्षक नितीन चुलपार, पुलिस उपनिरिक्षक सुरज सुरतकर व 21 पुलिस कर्मचारियों ने परतवाडा व बोराडा में कार्रवाई कर 3 जगहों पर पत्रकार विक्की सरोदे व भारत थोरात के परिवार के सदस्यों पर परतवाडा व पथ्रोट पुलिस थाने में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस कस्टडी ली. इस घटना में विक्की सरोदे या भारत थोरात के परिवार का किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रहते व घटना के दिन तुषार थोरात का एलएलबी का पेपर रहने पर भी उसे भी आरोपी बनाया गया. पुलिस के खिलाफ अलग-अलग अखबारों में खबर प्रकाशित करने से संबंधितों को झूठे मामलों में फंसाया गया. जिसकी शिकायत पुलिस अधिक्षक समेत पुलिस महानिरिक्षक, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पुलिस महासंचालक को भी भेजी गई है.

Related Articles

Back to top button