अमरावती
कोली महादेव जाति प्रमाणपत्र के संदर्भ में स्वतंत्र बैठक का आयोजन करें

अमरावती /दि.2– अमरावती राजस्व विभाग मेें कोली महादेव जनजाति के जाति प्रमाणपत्र के संदर्भ में असुविधाओं पर चर्चा तथा उपाय के लिये संभागीय आयुक्त के कक्ष मेें स्वतंत्र बैठक का आयोजन करें, ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य कृति समिति के महासचिव उमेश ढोणे ने संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह से की है.
मुख्य सचिव तथा जिलाधिकारी को भी इस संदर्भ में इसके पूर्व पत्र सौंपा गया है. अमरावती राजस्व विभाग कोली महादेव जनजाति को उपसंभागीय अधिकारी द्बारा कोली महादेव जनजाति का प्रमाणपत्र देने के लिये अमरावती जिले के सभी उपसंभागीय अधिकारियों के साथ संभागीय स्तर पर बैठक लेना आवश्यक है. इस बैठक में कोली महादेव जनजाति के 10 पदाधिकारियों को निमंत्रित करें, ताकि हमारी न्यायिक मांगे बैठक में रख पाएंगे, ऐसी मांग संभागीय आयुक्त को सौंपे हुए ज्ञापन में की गयी है.