अमरावतीमहाराष्ट्र

बीमारियों के हेतु जन जागृति अभियान चलाए

शहर में चिकनगुनिया सहित अन्य बिमारियां फैली

* मनपा प्रशासन को ग्रीन इंडिया ग्रुप ने दिया निवेदन
अमरावती/दि.12– अमरावती महानगर पालिका शहरी विभाग में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है. आए दिन शहर में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इन मौसमी बीमारियों के बढ़ने का मुख्य कारण शहर में अनियमित साफ सफाई, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, मनपा प्रशासन की अनदेखी है. नागरिकों में बीमारियों से सुरक्षा के लिए जनजागरण हो इसके लिए मनपा व्दारा चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों हेतु जनजागृति अभियान चलाए जाने की मांग ग्रीन इंडिया गु्रप की ओर से मनपा आयुक्त से की गई.
मनपा आयुक्त को सौंपे गए पत्र में संगठन ने कहा कि एक तरफ शहर अमरावती में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ रही है. तो वहीं दूसरी तरफ महानगरपालिका प्रशासन गहरी कुंभकरणीय नींद में सोया हुआ है. शहर में चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. गंदगी की वजह से मच्छरों की संख्या बढ़ रही है. इन्हीं मच्छरों की वजह से मौसमी बीमारियां पैर पसार रही है. आम जनता को उसकी जान, माल की सुरक्षा प्रदान करना यह महानगर पालिका प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी होती है. मनपा प्रशासन अपने काम में पूरी तरह से सक्षम नहीं है. मनपा प्रशासन का काम राम भरोसे चल रहा है. स्वास्थ्य निरीक्षक व सफाई ठेकेदारों की मिली भगत से शहर में गंदगी फैल रही है. किसी भी प्रभाग में फौगींग मशीन घुमाई नहीं जा रही है. मच्छर मारने की दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. नालीयों के आजू-बाजू बीएससी पाउडर का छिडकाव कहीं भी नजर नहीं आ रहा है. सफाई ठेकेदार जनता की शिकायतों को अनसुनी कर देते हैं. अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र हैदरपुरा, मुजफ्फरपुरा, गौस नगर, रहेमत नगर, ताज नगर, गुलिस्तान नगर, यासमीन नगर, अकबरनगर, नूर नगर, डीएड कॉलेज परिसर, फ़िरदौस कॉलोनी, मेमन कॉलोनी, अराफात कॉलोनी, नागपुरी गेट परिसर इन सभी परिसरों में किसी भी तरह की साफ सफाई कहीं भी नजर नहीं आ रही है. सफाई ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। शहर के इस पश्चिम क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मनपा सभी क्षेत्र में तुरंत साफ सफफाई के निर्देश सफाई ठेकेदारों को दें. पश्चिम क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के बीमारियों के लिए जन जागृति अभियान चलाया जाने की मांग ग्रीन इंडिया ग्रुप के प्रमुख डॉ. असलम भारती, नासिर सोलंकी, सैयद नसीम रुग्ण सेवक, सलमान खान एटीएस, अजहर पटेल पत्रकार, शेख वाजिद ने की हैं.

 

Related Articles

Back to top button