संगठीत होकर संघर्ष करें बहुजन- एड. एडतकर
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर्व पर सम्मेलन व चर्चासत्र
अमरावती/दि.20 – घटना को हाथ नहीं लगाते हुए घटना कैसी बदले इसके लिए केंद्रीय स्तर पर प्रयास शुरु है. अराजगता पैदा कर देश में जातीय दरार पैदा करने का काम केंद्र सरकार कर रही है. भावनिक आधार पर स्वतंत्रता छिनने की कोशिश हो रही है. लेकिन संविधान की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है. इसलिए हाथ पर हाथ धरे बैठने के स्थान पर सभी बहुजन संगठित होकर संघर्ष करें, यह अपील महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा संपादक एड. दिलीप एडतकर ने किया. इर्विन चौराहे पर राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल द्बारा आयोजित सम्मेलन व चर्चासत्र कार्यक्रम का उद्घाटन एड. एडतकर के हस्ते किया गया. इस वक्त बतौर उद्घाटक वे बोल रहे थे.
संविधान को ताक पर रखकर लोकसभा में 12 व्यक्ति जाति की चोरी कर पद पर पहुंचे है. इनमें से एक जाति चोर अमरावती में भी सक्रिय है. जातीय दरार पैदा कर स्वयं को पिछडा वर्गीय बताने वाले यह जाति चोर कभी भी संविधान का पालन व रक्षण नहीं कर सकते. ऐसा प्रतिपादन भी एड. एडतकर ने किया. राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल, भूमिपूत्र शिक्षा संस्था व बहुजन संघर्ष समिति द्बारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 131वीं जयंती पर्व पर सम्मेलन व चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर समाज भूषण मधुकर अभ्यंकर, व्याख्याता प्रेमकुमार बोके, रिपाइं नेता वसंत गवई, साहित्यिक प्रफुल्ल कडू, रिपाइं के सचिव रामेश्वर अभ्यंकर, क्षितिज अभ्यंकर, उद्धव कविटकर, राजेश वानखडे, मिलिंद तायडे, वनमाला सोनोने, प्रा. उद्धव कोकाटे, भूषण बनसोड आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम मेें आंबेडकरी अभियान को घर-घर पहुंचाने वाले ज्येष्ठ आंबेडकरी कार्यकर्ता व पत्रकारों का गौरव किया.