अमरावती/दि.29 – स्थानीय श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय अंतर्गत कार्यरत व्यवसाय मार्गदर्शन व उद्योजकता विकास केंद्र द्वारा महाराष्ट्र राज्य उच्च व तंत्रशिक्षा विभाग एवं महाराष्ट्र राज्य सूचना व तकनीकी सहायता केंद्र के संयुक्त सहयोग से आगामी 30 नवंबर को प्राचार्यों व समन्वयकों हेतु ‘करिअर कट्टा’ नामक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. वी. कोरपे की अध्यक्षता में आयोजीत होने जा रही इस कार्यशाला का उद्घाटन श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के सचिव शेषराव खाडे द्वारा किया जायेगा. साथ ही इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के उच्च शिक्षा संचालक डॉ. वी. जी. ठाकरे, संभागीय उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर, तंत्र शिक्षा सहसंचालक डॉ. वी. आर. मानकर तथा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अविनाश मोहरील उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन के जरिये महाराष्ट्र के सभी महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं हेतु अत्यावश्यक रहनेवाली स्पर्धा परीक्षाओं के साथ ही उद्योजकता विकास के लिए चलाई जानेवाली नाविन्यपूर्ण योजनाओं व संकल्पनाओं के बारे में चर्चा करते हुए मार्गदर्शन किया गया. उक्ताशय की जानकारी देते हुए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित अमरावती संभाग के उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग से संबंधित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा व्यवसाय मार्गदर्शन व उद्योजकता विकास कक्ष के समन्वयक प्राध्यापकों से इस आयोजन में शामिल होने का आवाहन किया गया है.