अमरावती/दि.5 – स्थानीय के.के. कैंब्रीज इंटरनेशन स्कूल में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें झेनिथ अस्पताल के डॉ. निरज राघानी, डॉ. प्रियंका गौतम, डॉ. विभावरी, डॉ. शुभम ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की. स्कूल की उपप्राचार्य संगीता वानखडे ने सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर डॉ. निरज राघानी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम की आवश्यकता है और उन्होंने विद्यार्थियों को व्यायाम का महत्व बताते हुए कहा कि सभी को अच्छी सेहत के लिए व्यायाम करना जरुरी है. डॉ. प्रियंका गौतम ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही अच्छे भविष्य की पहचान है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप जिस क्षेत्र का चयन करे उसे पूरी लगन के साथ पूरा करे.
प्राचार्य कुमार रेड्डी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दसवी के बाद अपनी रुची के अनुसार ही क्षेत्र का चयन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने निजी अनुभव भी साझा किए. शिविर को सफल बनाने हेतु स्कूल के सभी शिक्षकों ने अथक प्रयास किए तथा स्वास्थ्य शिविर में शामिल सभी डॉक्टरों की प्रशंसा कर उनका आभार शिक्षिका मालिका पुरोहित ने माना.