वलगांव/दि.30 – तहसील कृषी अधिकारी कार्यालय अंतर्गत वलगांव यहां कृषी संजीवनी अभियान अंतर्गत सभा का आयोजन किया गया था. सभा में कृषी आयुक्तालय पुणे के संचालक दिलीप झेंडे के हस्ते फसल स्पर्धा में सर्वाधिक उत्पादन लेने वाले व सोयाबीन का जतन करने वाले किसानो का सत्कार किया. इस अवसर पर झेंडे ने किसानों को घर का सोयाबीन जतन करने व रासायनिक खादों का संतुलित इस्तेमाल करने व बीज उत्पादन आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया.
स्थानीय किसान मन्नु वसु के खेत पर भी भेंट देकर केंचुए से तैयार हुआ खाद युनिट के संदर्भ में जानकारी ली. इस समय उपविभागीय कृषी अधिकारी अमरावती डॉ. राहुल सातपुते, उपविभागीय कृषी अधिकारी अचलपुर जी.टी. देशमुख, तहसील कृषी अधिकारी अमरावती किशोर हतागले, तंत्र अधिकारी नरेंद्र बारपात्रे, जिला गुणवत्ता नियंत्रक दादासो पवार, मंडल कृषी अधिकारी दिपक वानखडे, मंडल कृषी अधिकारी अमरावती नीता कवाने, कृषी पर्यवेक्षक राजेंद्र धर्माले, कृषी सहायक सुलभा कुलवाडे, समूह सहायक पूजा मेश्राम, प्रेम कुमार सिकची, किसान उत्पादक कंपनी के संचालक मंडल सचिन मालकर, मनोज जयस्वाल, मुन्ना वसु, विजय अंबाडकर, राजेंद्र जोशी आदि उपस्थित थे.