अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती जिला शिवसेना की समीक्षा बैठक

लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर आयोजन

अमरावती/दि.04– कुछ ही दिनों में घोषित होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है. लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर अमरावती जिला शिवसेना द्वारा जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट के नेतृत्व में 2 मार्च को शासकीय विश्रामगृह अमरावती में समीक्षा बैठक ली गई. इस बैठक में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में तथा बैठक के अध्यक्ष शिवसेना नेता व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व सांसद आनंद अडसुल तथा विशेष अतिथि के रूप में शिवसेना राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल समेत प्रमुख अतिथि सहसंपर्क प्रमुख रवींद्र गणोरकर, दीपक मदनेकर, जिला प्रमुख निशांत हरणे, राम पाटिल, राहुल भुंबर, उपजिला प्रमुख सुनील केने, महिला जिलाप्रमुख अरूणा इंगोले, रेखा खारोडे, महिला महानगर प्रमुख रश्मि तायडे, प्रितेश अवघड उपस्थित थे.

बैठक में मार्गदर्शन करते हुए कैप्टन अभिजीत अडसुल ने कहा कि, अमरावती जिले का विकास आनंदराव अडसुल के कार्यकाल में ही हुआ है, परंतु इसका श्रेय लेने का प्रयास अन्य लोग कर रहे है. अमरावती जिला शिवसेना का गढ है. इसलिए इस बार आनंदराव अडसुल हीं गढ संभालेंगे, इसके कोई शंका नहीं. सभी कार्यकर्ताओं ने हर गांव से अपने उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा वोट कैसें मिलेंगे, इसके लिए प्रयास करना चाहिए. पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने कहा कि, गोपाल अरबट शिवसेना के सक्रिय और जनता से संपर्क रखनेवाले कार्यकर्ता है. इसलिए कार्यकर्ताओं की टीम उनके साथ खडी है. उनके एक शब्द पर सभी पदाधिकारी और महिला शिवसैनिक दौडकर आते है, यह गोपाल अरबट की भविष्य की कमाई है. सभा की प्रस्तावना सुनील केने ने रखी. संचालन वृंदा मुक्तेवार ने किया. तथा आभार गोपाल पाटिल अरबट ने माना.

शिवसेना की बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रवेश किया. तथा पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई. बैठक में शिवसेना के नवनियुक्त जिला प्रमुख निशांत हरणे, वैद्यकिय कक्ष के जिला प्रमुख राहुल भुंबर, युवती सेना की नवनियुक्त जिला प्रमुख कोमल संतोषराव बद्रे, शिवसेना महिला जिला प्रमुख माया देशमुख इन सभी का कैप्टन अभिजीत अडसुल व पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

इस समय गोपाल पाटील अरबट, निशांत हरणे, संतोष बद्रे, रवि गणोरकर, दीपक मदनेकर, सुनील केने, प्रितेश आवघड, रंजीत पाटेकर, महेंद्र भांडे, अमोल भुयार, निवृत्ति बारब्दे, वैभव भांडे, निलेश मालवीय, सुधीर खंडार, पंकज निभोकार, तुषार चौधरी, प्रतिक लाजुरकर, सचिन कोरडे, अमोल शिरभाते, संजय राणे, राजेंद्र लेडे, नागोराव केने, पार्थ केणे, गुड्डू कत्तलवार, मुुन्ना ईसोकार, आशीष ठाकरे, शुभम साबले, मनोज पांडे, निखिल शर्मा, पंकज मुले, रुद्र तिवारी, आकाश खडसे, अक्षय कुलकर्णी, मुकेश उसरे व राजेंद्र देवला, कुबंलवार, सोपान वडतकर, महेश वादे, अनिकेत कोलमकर, शुभम परलीकर, रुद्र हरणे, चेतन कट्यारमल, निकी गोकुल, चांदुरकर, कचरे, पवन राठी, अक्षय चव्हाण, गणेश भुजाडे, गजानन कात्रे, रवींद्र रोकडे, वृंदा मुक्तेवार, जयश्री कातकिडे, जगताप, जसप्रीत कौर, मीनाक्षी कपले, छाया निचल, गोकुल चांदुरकर, गजानन अरबट, गणेश गावंडे, विजय तलोकार, शरद अरबट, अनिकेत कालमकर, सुनील अडगोकार, विलास साखरे, सौरभ वायझाडे, संजय राणे समेत शिवसेना, युवा सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button