कोविडशिल्ड टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन
राजापेठ स्थित गुरुव्दारा श्री गुरुसिंग सभा बूटी प्लाट में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व पर
* गुरुव्दारा श्री गुरुसिंग सभा व जनसेवक महेश मूलचंदानी का उपक्रम
अमरावती/ दि.8 – राजापेठ स्थित गुरुव्दारा श्री गुरुसिंग सभा बूटी प्लाट में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व पर कोविशिल्ड टीकाकरण का आयोजन किया गया है. इस शिविर को सफल बनाने के लिए गुरुव्दारा श्री गुरुसिंग सभा व जनसेवक महेश मुलचंदानी ने प्रयत्न किये है.
इसी कडी में मनपा शहरी स्वास्थ्य केंद्र वनिता समाज द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जनसेवक महेश मूलचंदानी जगह जगह पहुंच कर नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिन्होंने अभी तक टिका नहीं लिया उन्हें टिका लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान कर रहे हैं. वहीं मनपा व ग्रामीण क्षेत्र के कई हिस्सों में अभी तक टीकाकरण शिविर का आयोजन भी किया गया है. जिसे भरपुर प्रतिसाद मिल रहा हेै.
कोविशिल्ड का टीका लगावाया
बुधवार को वनिता समाज व्दारा मनपा शहरी स्वास्थ केंद्र में आयोजित टीकाकरण शिविर में लोगों को कोविशिल्ड का टीका लगावाया गया. इस अवसर पर डॉ विशाल काले, डॉ जयश्री नांदूरकर, डॉक्टर मानसी मुरके, स्वास्थ्य सेविका सीमा वावरे, आशा वर्कर जया डवाले, आशा वर्कर भाग्यश्री पसारकर, चंदन मरघडे, बबन खडांरे की टीम ने टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया. नागरिकों को यहां पहला व दूसरा डोज उपलब्ध कराया गया. नागरिकों ने बड़े उत्साह से टीके का लाभ लिया.
इस टीकाकरण कार्यक्रम में जनसेवक महेश मूलचंदानी व सभा के अध्यक्ष गुरविंदरसिंह बेदी, सचिव डॉक्टर निक्कू खालसा, राजेंद्र सिंह सलूजा, अमरजोत सिंह जग्गी, रविंद्र सिंह सलूजा, दिलीप सिंह बग्गा, हरविंदर सिंह राजपूत, विवेक छाबड़ा, सतपाल सिंह बग्गा, डॉक्टर राजेंद्र सिंह अरोरा, सुरेंद्र सिंह सलूजा, तेजिंदर सिंह उपेजा, राज सिंह छाबड़ा, हमेंद्र सिंह पोपली, रविंद्र पाल सिंह अरोरा, नरेंद्र पाल सिंह अरोरा, अमरजीत सिंह जुनेजा, किशोर पिवाल राहुल बजाज महेंद्र तुदंलायात विशाल राजानी बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे.