अमरावतीमहाराष्ट्र

आईआईएमसी में फोटोग्राफी और ड्रोन जर्नलिज्म कार्यशाला का आयोजन

विद्यार्थियों में फोटो पत्रकारिता में करियर को लेकर उत्साह

अमरावती /दि. 21– भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), अमरावती परिसर में 20 जनवरी सोमवार को ‘फोटोग्राफी और ड्रोन जर्नलिज्म कार्यशाला’ का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने ड्रोन और कैमरे के तकनीकी पहलुओं को समझा. कार्यशाला में फोटोग्राफी विशेषज्ञ के रूप में जाने-माने फोटो पत्रकार मनीष तसरे और ड्रोन विशेषज्ञ के रूप में हितेश बोधानी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर आईआईएमसी पश्चिम क्षेत्रीय परिसर के निदेशक डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ. विनोद निताले, डॉ. आदित्य मिश्रा, चैतन्य पाटिल, जयंत सोनोने, निकिता वाघ आदि उपस्थित थे.
फोटोग्राफी और ड्रोन कैमरा आधुनिक पत्रकारिता का हिस्सा है. आईआईएमसी के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में भी ‘फोटोग्राफी और ड्रोन जर्नलिज्म’ शामिल है. विद्यार्थियों को किसी घटना को कैमरे में कैद करने और उसे समाचार के रूप में प्रस्तुत करने के लिए ड्रोन और कैमरा संचालन की तकनीक सिखाने के उद्देश्य से आयोजित इस विशेष कार्यशाला में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ड्रोन और कैमरा चलाने के गुर सीखे.
कार्यशाला के प्रथम सत्र में हितेश बोधानी ने छात्रों को ड्रोन संचालन तकनीक को समझाया और प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया. इसके पश्चात विद्यार्थियों ने ड्रोन संचालन का अभ्यास किया. ड्रोन उड़ाने, तस्वीरों और वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह व चेहरों पर मुस्कुराहट थी. दूसरे सत्र में मनीष तसरे ने कैमरा संचालन तकनीक के बारे में विस्तार से बताया. तसरे ने खबर के मुताबिक फोटो कैसे खींचनी है, उसे एडिट करते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी है, साथ ही कैमरे के तकनीकी पहलुओं आदि के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर तसरे ने चयनित तस्वीरों के माध्यम से समाचार लेखन की तकनीक समझायी. छात्र-छात्राओं ने ड्रोन से ली गई अपनी तस्वीरों और वीडियो की प्रस्तुति भी दी. कार्यशाला की सफलता के लिए राजेश ज़ोलेकर, संजय पखोडे, नुरुजुमा शेख, भूषण मोहोकर, राजेश कुमार, अनंत नंदुरकर, मंदा पवार, नंदा तुप्पट आदि ने सहयोग दिया. कार्यशाला में बड़ी संख्या में मराठी, हिंदी और अंग्रेजी पत्रकारिता पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की.

Back to top button