अमरावती

मोर्शी नगर परिषद में समीक्षा बैठक का आयोजन

विधायक भुयार ने ली विकास कार्यो की जानकारी

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१६ – विधायक देवेंद्र भुयार की अध्यक्षता में विविध विकास कार्यो को लेकर नगरपालिका में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध विकास कार्यो की जानकारी विधायक देवेंद्र भुयार ने ली. इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा कि, विकास कार्यो को लेकर लापरवाही न होने पाए. ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य होने चाहिए और शहर का विकास सब मिलकर करे ऐसी सूचना समीक्षा बैठक में विधायक देवेंद्र भुयार ने उपस्थित अधिकारियों को दी.
समीक्षा बैठक में नगराध्यक्षा मेघना मडघे, उपाध्यक्ष अप्पासाहब गेडाम, सभापति डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, पार्षद दिक्षा गवई, क्रांति चौधरी, पार्षद रवि गुल्हाने, नितिन पन्नासे, पूर्व उपाध्यक्ष मोहन मडघे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, राष्ट्रवादी कांग्रेस वरुड तहसील अध्यक्ष बालू कोहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके, शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, स्वाभिमानी शेतकरी संगठना के तहसील अध्यक्ष हितेश साबले, विनोद ढवले, दिलीप गवई, राजेंद्र जगताप, न.प. मुख्याधिकारी गीता ठाकरे, तहसीलदार डॉ. सिद्धार्थ मोरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button