पानी की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन
राज्यमंत्री बनसोडे व विधायक भुयार ने दिए आवश्यक निर्देश
मोर्शी/प्रतिनिधि दि.९ – वरुड-मोर्शी तहसील में पानी की समस्या का निराकरण करने हेतु व भविष्य मे पानी की किल्लत निर्माण न हो गांव मे पर्याप्त रुप से पानी मिले, इस संदर्भ में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण तथा जिला परिषद अंतर्गत जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव मंजूर करवाने के लिए जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री संजय बनसोडे व विधायक देवेंद्र भुयार की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में उपस्थित कार्यकारी अभियंता को प्रकल्प का नक्शा तैयार करने व तत्काल प्रस्ताव को तकनीकी मंजूरी के लिए प्रशासन को भिजवाने के निर्देश दिए.
मोर्शी तहसील अंतर्गत दापोरी, उमरखेड, बेलोणा, पिंपलखुटा, खानापुर, इनापुर, मनीमपुर, पार्डी, हसनपुर, हिवरखेड इन 11 गांव के लिए वरुड तहसील के सावंगी, बेसखेडा, बाभुलखेडा, ऐसंबरी, बहादा, मागोना, गोरेगांव, कुमुंदरा, बेलोरा, वाठोडा, टेभंनी, गव्हाणकुंड, पालसोना, पडाला, देउकवाडा, राजुराबाजार के इन गांवों की पानी की समस्याओं का कायमस्वरुपी निराकरण किया जाएगा और इन कामों के लिए निधि की कमी नहीं होगी तथा ज्यादा से ज्यादा प्रस्ताव मंजूर किए जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे ऐसा समीक्षा बैठक में विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा.