अमरावती

स्वच्छता पखवाडे का आयोजन

एनसीसी विभाग के छात्रों का सहभाग

मार्शी प्रतिनिधि/दि.११ – भारत सरकार के संरक्षण मंत्रालय व्दारा पूरे भारत में 15 दिसंबर तक एनसीसी डायरेक्टेड दिल्ली के सहयोग से स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है. इस उपक्रम अंतर्गत कमांडिंग आफिसर कर्नल ए.एस.बैस के मार्गदर्शन में शिवाजी उच्च माध्यमिक स्कूल के एनसीसी आफिसर श्रीकांत देशमुख के नेतृत्व में एनसीसी कैंडेट व्दारा स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें क्लिनिंग ऑफ हिस्ट्रीकल मूवमेंट, पर्सनल हाईजिंन डे, अवेअरनेस रैली, क्लिनिंग ड्राईव, हैंडवॉश डे, क्लिनिंग ऑफ पब्लिक वाइस, फ्लागिंग, क्लिनिंग ऑफ बेंचेस, वॉटर बॉडिज,मूवमेंट ऑफ लोकल एरिया, स्वच्छता निबंध, रायटिंग कॉम्पीटिशन आदि उपक्रमों का समावेश किया गया है. पुरस्कार वितरण समारोह 15 दिसंबर को विविध स्कूल महाविद्यालयों में होगा. इस उपक्रम में सार्जंट यशवर्धन मानकर, वेदांत उभाड, निधि जावरे, आदित्य सुले, वेदांत ठाकरे, श्रावणी जाने, गायत्री खासदार, वैष्णवी तापडिया, वैष्णवी गारपवार सहित एनसीसी विभाग के सभी एनसीसी कैंडेट शामिल हुए.

 

Related Articles

Back to top button