अमरावती

विजया स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन

नई शिक्षा नीति पर किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.4 – स्थानीय विजया स्कूल में प्रयास की पहल पर शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. विजया स्कूल ने अपडेट शैक्षणिक नीतियों का निर्माण करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम व्याख्याता दिव्या लाखेरा एवं शिक्षणतज्ञ व्दारा आयोजित किया गया था.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई शैक्षणिक नीति पर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया. शिक्षकों को मूलत: विद्यार्थियों की जरुरते समझने पर तथा विद्यार्थियों की सर्वांगीण प्रगति की रणनीति तैयार करने हेतु प्रबोधन किया गया. यह प्रशिक्षण शिक्षकों को विद्यार्थियों की उन्नति के लिए निश्चत ही मदद करेगा ऐसी समिक्षा शिक्षकों व्दारा की गई.

Back to top button