विसर्जन के लिए आए गणेश भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन
डॉ. अश्लेष तिवारी ने दी सहपरिवार सेवा
* हजारों गणेश भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ
* तिवारी परिवार का आयोजन
परतवाडा/दि.19– विगत दो सालों से डॉ. अश्लेष तिवारी व उनके छोटे भाई एड. वैभव तिवारी अपने पिता राजकुमार तिवारी की संकल्पना से गणेश विसर्जन के लिए आए गणेश भक्तों के लिए अपने फार्म हाउस पर भंडारे का आयोजन कर रहे हैं जिसमें डॉ. अश्लेष तिवारी लगातार दो दिनों तक अपने परिवार के साथ सेवाएं दी. इस साल भी भंडारे का आयोजन 17, 18 सितंबर के दौरान किया गया था. जिसमें हजारों गणेश भक्तों ने भंडारे का लाभ लिया.
उल्लेखनीय है कि डॉ. अखिलेश तिवारी वैद्यकीय व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्यो में भी अग्रसर रहते हैं. विगत दो सालों से उनके द्बारा गोंडविहीर डैम मल्हारा यहां गणपति विसर्जन के लिए आए गणेश भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है. इतना ही नहीं डॉ. तिवारी गौमाता के प्रति भी आदर रखते हैं. उनके फार्म हाउस में अनेकों गाय हैं. जिनकी भी वे सेवा करते हैं. उनके द्बारा 17, 18 सितंबर को किए गये भंडारे का हजारों गणेश भक्तों ने लाभ लिया. इस अवसर पर डॉ. अखिलेश तिवारी, एड. वैभव तिवारी, राजकुमार तिवारी, प्रियंका अश्लेष तिवारी, प्रत्युष अश्लेष तिवारी ने सेवाएं दी. इस अवसर पर श्री वडुरा हनुमान मंदिर के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता मोहन खंडेलवाल भी उपस्थित थे.