शिवजयंती पर भव्य किला बनाओं स्पर्धा का आयोजन
रुद्राक्ष सेवाभावी संस्था व लक्ष्मी गणेश मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.23 – महाराष्ट्र की आन,बान, शान गढ किले साकार करने की स्पर्धा आयोजित कर छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई और उनका अभिवादन किया गया. रुद्राक्ष बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था तथा लक्ष्मी गणेश उत्सव मंडल के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित झेंडा चौक मैदान पर शिवजयंती के उपलक्ष्य में भव्य किला बनाओं स्पर्धा का आयोजन किया गया था. किला बनाओं स्पर्धा में 60 स्पर्धकों ने सहभाग लिया और अपनी-अपनी कल्पनाओं से किले साकार किए. सहभागी स्पर्धको मेें से तीन विजेताओं का चयन किया गया और उन्हें मान्यवरों के हस्ते पुरस्कार प्रदान किया गया.
स्पर्धा में सहभाग लेने वाले अन्य स्पर्धकों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व सैनिक मंगेश क्षिरसागर, प्रतिष्ठित नागरिक बलदेव जयस्वाल, संस्था अध्यक्ष पीयुष मोरे, तुषार विंचुरकर, गिरीश हाडोले, संदीप हाडोले, नरेंद्र बाबुलकर, श्याम डोबले, सुरेंद्र बाभुलकर, रितेश पाटिल, संजोग पाटिल, चेतन नाकाडे, प्रकाश पांडे, वेदांत हिवसे, प्रणय राउत, पीयुष वानखडे, सौरभ जयस्वाल, वेदांत जयस्वाल सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.