
* धम्मशांति विपश्यना सेंटर में राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन
अमरावती/दि.9-स्थानीय प्रज्ञावंत वधू वर सूचक केंद्र व आवाज इंडिया टीवी के संयुक्त तत्वावधान में 6 अप्रैल का राज्यस्तरीय वधू वर सम्मेलन का आयोजन धम्म शांति विपश्यना सेंटर व आडगाव खुर्द में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित मातोश्री डॉ. कमलताई गवई ने कहा कि, ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करना समय की जरूरत है.
परिचय सम्मेलन में विविध जिले के 800 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीयन किया. सम्मेलन में 130 लडके-लडकियों ने अपना परिचय दिया. जल्द ही औरंगाबाद, बुलढाणा, मुंबई में राज्यस्तरीय वर-वधू परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, यह मानस कैलास मोरे ने व्यक्त किया. तथा जून महीने में सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा, यह जानकारी बी.आर धाकडे ने दी. सम्मेलन में डॉ.मोहनलाल पाटिल, सुखदेवराव ढोके, दीपकराव सवाई, सोनू गणवीर, नाजूकराव ढोके, किशोर सरदार, राजेश अंभोरे, एड.प्रभाकर वानखडे, मंगेश डोंगरे, सुभेदार अविनाश गायकवाड, कपिल धवणे, वैशाली धावणे, बी. आर. धाकडे , दीपक छापा मोहन, प्रतिभा वानखडे, कांचन आडोदे, सुशीला नागदिवे, बेबीताई मोहोड, अनिता जवंजाल, कल्पना मोरे, सांची मोरे, विद्या धाकडे उपस्थित थे.