अमरावती

पैसा, संपत्ति और उद्योजकता विषय पर वेबिनार का आयोजन

विद्याभारती महाविद्यालय की ओर से

अमरावती/दि.28 – 22 जनवरी को विद्याभारती महाविद्यालय अमरावती की ओर से पैसा, संपत्ति और उद्योजकता यह संकल्पना इस विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के वक्ता सीए मोहित गणेशानी थे जो सीए और सीएस दोनों है. 12 वर्ष का व्यावसायिक अनुभव टाटा बिजनेस एक्सलन्स मैनेजमेंट प्रोग्राम में उन्होंने उत्तम कार्य किया है. वे अमरावती में ‘गणेशानी एड कंपनी, चार्टड एकाउंटंट्स इस फर्म में भागीदार के रूप में काम कर रहे है. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अद्वैत सराडे ने किया. रोशनी अहमद ने वक्ताओं का परिचय करवाया.
मोहित गणेशानी ने पैसा यानी क्या यह बताकर इस सत्र की शुरूआत की.शक्ति के 7 स्त्रोतसहित पैसा कैसे कार्य करता है. उन्होंने स्पष्ट किया. उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद साधा और प्रत्येक को यदि एक लाख रूपये मिले तो वह आगामी माह में उसका किस प्रकार उपयोग करेंगे, ऐसी स्थिति उन्होंने सबको बताई. जिसमें विद्यार्थियों नेे सक्रिय सहभाग लिया और विविध कल्पना रखी. यह उदाहरण देकर मोहित गणेशानी ने पैसे की बचत करने का महत्व बताया. उन्होंने जरूरत और जरूरत में अंतर और जरूरत और इच्छा पहचानना कितना महत्वपूर्ण है यह स्पष्ट किया.
आगे उन्होंने बताया कि नौकरी और उद्योजकता इसमें अंतर और नौकरी और उद्योजकता के लिए कब जाए यह स्पष्ट किया. उन्होंने नौकरी और उद्योजकता के लिए निर्णय सिध्दांत स्पष्ट किया.

Related Articles

Back to top button