अमरावतीमहाराष्ट्र

परिचय सम्मेलन का आयोजन समय की जरूरत

विधायक खोडके ने आयोजकों की की सराहना

* माली समाज बहुउद्देशीय संस्था का भव्य आयोजन
अमरावती/दि.1-माली समाज बहुउद्देशीय संस्था व माली समाज बहुउद्देशीय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय युवक-युवति-पालक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. संस्था द्वारा जरूरतमंद व सामाजिक दृष्टिकोन रखने वाले विवाह योग्य व युवक-युवतियों के लिए सामूहिक परिचय सम्मेलन का अयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में फुलमाळ-2024 इस पुस्तिका का विमोचन माली समाज बंधु व बहनों के लिए दोगुनी खुशी करने वाला पल है. आज के गतिमान और स्पर्धा के दौर में वधु-वर परिचय सम्मेलन का आयोजन करना समय की जरूरत है. माली समाज बहुउद्देशीय संस्था की यह पहल सराहनीय है, ऐसा विधायक सुलभा खोडके ने कहा. रविवार 29 दिसंबर को माली समाज बहुउद्देशीय संस्था महाराष्ट्र व माली समाज बहुउद्देशीय संस्था अमरावती के संयुक्त तत्वावधा में आयोजित परिचय सम्मेलन में वे बोल रही थी. शेगाव नाका, अभियंता भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबाव फुले, नारी शिक्षा की प्रणेता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन मान्यवरों के हाथों किया गया. इस अवसर पर सत्कारमूर्ति व नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके का सत्कार संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों की ओर से किया गया. कार्यक्रम दौरान विवाह इच्छुक 590 युवक-युवतियों के पंजीयन व संपूर्ण जानकारी रहनेवाले फुलमाळ-2024 इस पुस्तिका का विमोचन विधायक खोडके एवं मान्यवरों के हाथों किया गया. इस समय संस्था के अध्यक्ष सुरेशराव राउत, विमोचक विजयराव पाटणकर, गणेशराव काटवले, राजाभाउ सोलंके, मनोज भेले, माली समाज बहुउद्देशीय संस्था महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष एड. श्रीकांत नागरीकर, प्रदेश अध्यक्ष अमर देशकर, प्रमुख वक्ता प्रकाश मारोटकर, अक्षय चौव्हाण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वृंदा मुक्तेवार, गायत्री कांबले, प्रा. प्रशांत कांबले ने किया.

Back to top button