धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.२० – वैश्वीक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने संपूर्ण राज्यभर में हाहाकार मचा दिया है. महामारी के चलते राज्य में रक्त की भी किल्लत निर्माण हो रही है गर्मियों के दिनों में रक्तदाताओं की संख्या भी कम रहती है ऐसे में तहसील अंतर्गत आनेवाले जलगांव आर्वी स्थित नवयुवक गणेश मंडल द्बारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर में कोरोना नियमों का पालन करते हुए 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
तहसील में कोरोना के चलते संचारबंदी के आदेश जारी किए गए थे. किंतु फिर भी शासन द्बारा किए गए आहवान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले व छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई. इस समय राजीव भोगे, पूर्व सरपंच संदीप भोगे, वरिष्ठ नागरिक शरद भोगे उपस्थित थे. गणेश मंडल के प्रमुख तथा ग्राप सदस्य प्रशांत खोडे, अतुल भोगे द्बारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.
रक्तदान शिविर में रक्त संकलन का कार्य तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल क्षीरसागर, डॉ. धीरज देशमुख, मनीष पिंजरकर, प्रशांत जोशी, अविनाश उकांडे, मनोज सरदार ने किया. इस समय पूर्व उपसरपंच संदीप भोगे, जेष्ठ नागरिक शरद भोगे, मोरेश्वर भोगे, सचिन ठाकरे, भूषण भोगे, मनोज काकडे, सुनील पाटिल, अतुल गावंडे, सूरज वानखडे, आशा सेविका सविता क्षीरसागर, प्रभा भोसले, आंगनवाडी सेविका निलीमा घंटेवार, अलका भोगे, विजया टोणपे, ज्योती तिमाने, सुधीर बुरघाटे, गजानन क्षीरसागर आदि उपस्थित थे.