अमरावती

स्व.नंदकिशोर कलंत्री स्मृति निमित्त रक्तदान शिविर का आयोजन

39 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अर्पित की श्रद्धांजली

अमरावती/दि.7 – श्री गणेशदास राठी शिक्षा समिति के तत्कालीन सचिव स्व.नंदकिशोर कलंत्री की स्मृति में कलंत्री परिवार की ओर से वलगांव स्थित सिकची रिसोर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस रक्तदान शिविर में 39 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर स्व.नंदकिशोर कलंत्री को भावपूर्ण श्रदांंजलि अर्पित की.
नंदकिशोर कलंत्री का बीते वर्ष हृदयाघात से स्वर्गवास हुआ था. उनकी स्मृति में परिवार की ओर से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. परिजनों व्दारा प्रतिमा पूजन व अभिवादन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर शुरु रहा. इस शिविर में 29 रक्तदाताओंने रक्तदान कर नंदकिशोर कलंत्री केा श्रद्धांजली अर्पित की.
शिविर के सफलतार्थ गोकुदास हरकुट, हरिकिशन कलंत्री, श्रीकिसन कलंत्री, मोहन कलंत्री, सोहन कलंत्री, श्रवण कलंत्री, श्रेयश कलंत्री, सीए गोविंद कलंत्री, श्याम कलंत्री, राजकुमार कलंत्री, सारंग कलंत्री, मधुर कलंत्री, पुष्पा जखोटिया, गिरिराज जाजू, राजेश हरकुट, सुधीर रांदड, अर्चना रांदड, रोशन साबू, अंश कलंत्री, डॉ.शोभा मालपानी, गंगाबाई कलंत्री, पद्माबाई कलंत्री, उर्मिला कलंत्री, भाग्यश्री कलंत्री, स्मिता कलंत्री, मंजुश्री कलंत्री, जयश्री कलंत्री, मंजू कलंत्री, श्रुती राठी, सीए मानसी कलंत्री, वृंदा कलंत्री, कृष्णा कलंत्री, गौरी कलंत्री, रिध्दी कलंत्री, मानसी बियाणी, सुनीता हरकुट, पुष्पा नावंदर, सुषमा जाजू, गीता जाखोटिया, राजू लढ्ढा, वीणा मंडोरा, अरुणा बंग, हिरु बंग, ने प्रयास किये. शिवर में डॉ.पंजाबराव देशमुख अस्पताल की रक्तपेढी की डॉ.सुप्रिया पाटील, प्राजक्ता गुल्हाने, संजय दहिकर, अमोल कुचे, अमोल टेटू, रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद्र भुतडा ने विशष सहकार्य किया.

Back to top button