अमरावती

क्रांति दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

१४० रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – वंदे मातरम फाउंडेशन, वल्र्ड मराठा ऑर्गनायजेशन, मराठा सेवा संघ, इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया अमरावती इन संगठन ने पहल करके अभियंता सचिन चौधरी के स्मृति प्रित्यर्थ अभियंता भवन में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में १४० रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इसमें अभियंता सहित सभी क्षेत्र के मान्यवरों ने सहभाग लिया.े
निवासी उपजिलाधिकारी नितीन व्यवहारे, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीक्षक अभयंता अरूंधती शर्मा, पीएमजीएसवाय के अधीक्षक अभियंता प्रदीप खवले, कार्यकारी अभियंता सुनील थोटांगे, कार्यकारी अभियंता अत्रे, खान, उप अभियंता तुषार देशमुख, सचिन देशमुख, आनंद देशमुख ने भी रक्तदान किया.
शिविर में प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, जिला शल्यचिकित्सक श्यामसुंंदर निकम, डेप्युट सीईओ तुकाराम टेकाले, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य वर्षा देशमुख, योगिता मगर, महेन्द भुतडा, डेंटल कालेज डीन राजेश गोंधलेकर, तहसीलदार संतोष काकडे की उपस्थिति थी. रक्तदान शिविर में कुल १४० बॉटल रक्त संकलन किया गया.
इस अवसर पर पीडीएमसी रक्तपेढी की टीम व डॉक्टरों ने सहभाग लिया. संचालन संजय ठाकरे व आभार प्रदर्शन प्रीति विधाते ने किया. समापन राष्ट्रगीत से किया गया.

Related Articles

Back to top button