अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीकृष्ण मंदिर में ब्रह्मविद्या शास्त्र निरुपण समारोह का आयोजन

17 से 23 मार्च तक चलेगा समारोह

अमरावती /दि. 13– स्थानीय माता खिडकी परिसर स्थित पुराण प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर में देवस्थान ट्रस्ट की ओर से ब्रह्मविद्या शास्त्र निरुपण समारोह का आयोजन आगामी 17 से 23 मार्च तक किया जा रहा है. जिसमें रोजाना शाम 7 से 9 बजे के दौरान ब्रह्मविद्या पाठशाला महानुभाव आश्रम (दरी, नाशिक) के संचालक प.पू.प.म. श्री भाईदेव मुनी महानुभाव का निरुपण होगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, 17 मार्च की शाम 7 बजे प्रवचन माला का उद्घाटन होगा. वहीं 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे समापन समारोह का आयोजन होगा. यह जानकारी देने के साथ ही श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष पावडे, उपाध्यक्ष डॉ. अशोक राऊत, सचिव एड. अरुण ठाकरे, कोषाध्यक्ष इंजी. एस.पी. देशमुख, विश्वस्त सुशांत चर्जन, अनिल साहनी व रावसाहेब राऊत द्वारा सभी भाविक श्रद्धालुओं से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Back to top button