अमरावती

व्यवसायियों के लिए बिजनेस सेमिनार का आयोजन

सीए मयूर झवर ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि.1– व्यवसायियों के लिए सीए मयूर झवर व्दारा बिजनेस सेमिनार का आयोजन किया गया था. जिसमें 60 से अधिक सदस्यों ने इसका लाभ लिया. मंडल अध्यक्ष आशीष बजाज व्दारा दीप प्रज्वलन कर सेमिनार की शुरुआत की गई इस अवसर पर सीए मयूर झवर ने बिजनेस को स्टार्टअप के साथ कैसे जोडे और स्टार्टअप में नई संभावनाएं व अवसर कैसे खोजे इसको लेकर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन सीए शैलेश सुभाष झवर ने किया तथा आभार मंडल सचिव श्रेयस कलंत्री ने माना.

Back to top button