मनपा में कोरोना टीकाकरण कार्यशाला का आयोजन
आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/ दि.23- मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे की अध्यक्षता में सोमवार को मनपा के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में कोरोना टीकाकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी, औषध निर्माता व परिचारिका उपस्थित थे. इस अवसर पर मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने टीकाकरण के संदर्भ में जनजागृती किए जाने व सभी नागरिकों को टीकारण के लिए प्रोत्साहित किया जाए ऐसे निर्देश उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए.
कार्यशाला में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि मनपा के जिन कर्मचारियों व ठेकेदारी तौर पर कार्यरत कर्मचारियों ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं ली वे सभी कर्मचारी तत्काल वैक्सीन ले ऐसे सख्त निर्देश दिए. टीकाकरण केंद्रों पर इस साल 30 नवंबर तक मनपा व्दारा सभी नागरिकों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण को लेकर परिसर की कॉलोनियों में घंटागाडी के माध्यम से जनजागृती की जाए, उसी प्रकार सभी पार्षदों से व सामाजिक संगठनाओं से संपर्क कर कोरोना टीकाकरण को लेकर जागृती किए जाने का आहवान आयुक्त प्रशांत रोडे व्दारा किया गया.
कार्यशाला में डॉ. देवेंद्र गुल्हाने, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. जयश्री नांदूरकर, डॉ. अजय जाधव, डॉ. फिरोज खान, डॅा. स्वाती कोए, डॉ. वैशाली मोटघरे, डॉ. पुर्णिमा उघडे, डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. मानसी मुरके, डॉ. प्रिया कडू, डॉ. चारलेकर, डॉ. विजय मोटघरे, डॉ. मनोज मुंधडा, डॉ. शारदा टेकाडे, डॉ. छाया थोरात, डॉ. पूजा देशमुख, डॉ. संदीप पाठबागे, डॉ. जयदीप देशमुख, डॉ. राहुल माहुरे, डॉ. संतोष तोटे, मिनल धोटे, विलास नकाशे, मधुसूदन निर्मल, निखिल तेरेदेसाई, विकास हिवसे, अविनाश खापर्डे, तृीष्णा वाघमारे, किशोर राउत, देवेंद्र बावीसकर, मोनिका वाघमारे, राहुल घुरडे, मधुसूदन देशमुख, निमा देशपांडे, दिनेश मसरे, अर्चना ठावकर, उमा जाधव, बाली खंडारे, प्राची गुल्हाने, संगीता राठोड, वर्षा राठोड, पूजा पानटके, अशहब अहमद, धीरज माकोडे आदि मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.