अमरावती

जगदीश गुप्ता के जन्मदिन पर क्रॉसकन्ट्री स्पर्धा का आयोजन

101 स्पर्धक हुए सहभागी

अमरावती/दि.21– स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत व फीट इंडिया मुवमेंट को पूरक वातावरण तैयार करने, युवकों में शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी जागृति निर्माण करने के उद्देश्य से कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय चिखलदरा की ओर से सिपना शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता के जन्मदिन निमित्त क्रॉसकन्ट्री स्पर्धा का आयोजन 19 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे किया गया था. यह स्पर्धा खुला पुरुष गट के लिए ली गई थी. इस क्रॉसकन्ट्री स्पर्धा में 101 स्पर्धक सहभागी हुए थे. इस समय प्राचार्य डॉ. राजेश जयपुरकर ने स्पर्धकों को मार्गदर्शन किया.
इस स्पर्धा में प्रथम विजयी स्पर्धक गिरीजन शारी. शि. महाविद्यालय चिखलदरा के आकाश अखंडे को 1501 रुपए नकद, द्वितीय पुरस्कार सलोना कके आकाश सराटे को 1001 रुपए व तृतीय पुरस्कार खटकाली के शुभम जाम्बकर को 501 रुपए दिए गए एवं सभी सहभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.स्पर्धा के लिए वन प्रशिक्षण संस्था, चिखलदरा, स्व. सुर्यकांत जोग दिपशिखा गुरुकुल सैनिक शाला, गिरीजन शारी. शिक्षण महाविद्यालय चिखलदरा, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, श्री शिवाजी शाला आदि संस्थाओं के खिलाड़ी सहभागी हुए थे.
स्पर्धा का उद्घाटन चिखलदरा न.प. की नगराध्यक्ष विजया सोमवंशी ने हरी झंडी दिखाकर किया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में प्राचार्य डॉ. राजेश जयपुरकर व मुख्य अतिथि के रुप में न.प. के उपाध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हैदर, पूर्व नगराध्यक्ष राजेन्द्रसिंग सोमवंशी उपस्थित थे. स्पर्धा की सफलतार्थ महाविद्यालय के शा.शि. संचालक डॉ. प्रशांत गावंडे, डॉ. मुकेश सरदार, डॉ. आनंद बक्षी, डॉ. राहुल राहाटे, प्रा. शिवचरण कोत्तवार, प्रा. आशिष कान्हु, प्रा.विवेक मोरे, गिरीश साहू, गजानन इंगले, राजू पाणूरकर, रवि येवले, बालू येवले व महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button