अमरावतीमुख्य समाचार

जिला मराठी पत्रकार संघ का आयोजन

हव्याप्र मंडल में आयोजीत होगा कार्यक्रम

अमरावती/दि.11– मराठी पत्रकार परिषद से संलग्नित अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा कल 12 मार्च को पत्रकारीता जीवन गौरव व उत्कृष्ट सम्मान समारोह-2022 का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय श्री. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के ऑडिटोरियम हॉल में कल 12 मार्च की सुबह 11.30 बजे आयोजीत इस कार्यक्रम का उद्घाटन दैनिक देशोन्नति के संपादक प्रकाश पोहरे के हाथों किया जायेगा. जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. शंकरबाबा पापलकर तथा बतौर विशेष अतिथी अमरावती के विभागीय उपायुक्त अजय लहाने, सूचना व जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक हर्षवर्धन पवार, मराठी पत्रकार परिषद (मुंबई) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सिध्दार्थ शर्मा उपस्थित रहेंगे.
इस विशेष सत्कार समारोह में करीब 55 वर्षों तक पत्रकारिता क्षेत्र में विशेष योगदान देनेवाले तथा अपनी संपादकीय लेखणी के जरिये 6 हजार 156 अग्रलेखों के माध्यम से विभिन्न समस्याओें व मसलों पर अपने विचार रखने के साथ ही दो पुस्तकों का प्रकाशन करनेवाले दैनिक हिंदुस्थान के ंसंपादक उल्हास बालकृष्ण मराठे को जीवनगौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करनेवाले स्थानीय पत्रकारों को भी उत्कृष्ट सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. जिसमें विगत 49 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान दे रहे तथा नवरत्न दर्पण पुरस्कार व देवर्षी नारद पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित दैनिक लोकसत्ता के जिला प्रतिनिधि मोहन अटालकर, ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता में अनेक वर्षों से कार्यरत तथा महाराष्ट्र सरकार के वार्ता पुरस्कार, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार व राज्य स्तरीय शोध पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित अनिल कडू, दैनिक लोकमत समाचार व दैनिक भास्कर के जिला प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर चुके एवं तीन बार पा. वां. गाडगील शोध वार्ता पुरस्कार प्राप्त संजय पंड्या, दैनिक नवभारत व दैनिक नवराष्ट्र के अमरावती ब्युरो चीफ व 25 वर्षों तक पत्रकारिता में दिये गये योगदान हेतु पालकमंत्री के हाथों सम्मानित त्रिदीप वानखडे, विगत अनेक वर्षों से पत्रकारिता पाठ्यक्रम में विशेष योगदान दे रहे कुमार बोबडे व अनिल जाधव, लोकमत का पा. वा. गाडगील शोध वार्ता व बाबा दलवी स्मृति पुरस्कार प्राप्त दैनिक लोकमत के जिला प्रतिनिधि गणेश वासनिक, पांच बार राज्य सरकार के तंटामुक्ति पुरस्कार सहित दो बार जलयुक्त शिवार पत्रकारिता पुरस्कार प्राप्त दैनिक मतदार के सहसंपादक संजय बनारसे, राज्यपाल के हाथों कर्तव्यम् प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित दूरदर्शन के प्रतिनिधि यशपाल वरठे, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित दैनिक मतदार के प्रतिनिधि नयन मोंढे, राज्य सरकार के लोकनायक बापूजी अणे पुरस्कार से सम्मानित जयंत सोनवने का समावेश है. इन सभी पत्रकारों का इस समारोह में विशेष सम्मान व पुरस्कार देकर गौरव किया जायेगा.
उपरोक्त जानकारी देते हुए अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के महासचिव प्रफुल्ल घवले व अरूण जोशी ने जिले के सभी पत्रकारों से इस समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button