छात्रों के लिए विविध स्पर्धाओं का आयोजन
नृत्य स्पर्धा में गौरी भानु ने प्राप्त किया पहला स्थान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – कोविड महामारी के चलते बीते 2 वर्षों से स्कूलें बंद है. वहीं शालेय उपक्रमों का भी आयोजन नहीं किया जा रहा है. मनपा की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले बालमहोत्सव पर भी रोक लगी हुई है. इस स्थिति में बच्चों के कलागुणो को बढावा देने वाले उपक्रम, वार्षिक स्नेह सम्मेलनों का आयोजन नहीं किये जाने से छात्रों को अपने कलागुणो को बिखेरने का मौका मिले इसलिए नपा व मनपा शिक्षक संघ की ओर से मनपा स्कूल के छात्रों के लिए हाल ही में विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.
यह स्पर्धा ऑनलाइन पद्धति से ली गई. जिसमें वकृत्व स्पर्धा, गीत गायन व नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में मनपा के विविध स्कूलों में पढने वाले छात्रों ने सहभाग लेकर उत्साह बढाया. विजेता स्पर्धकों को पुरस्कृत किया गया. नृत्य स्पर्धा का पहला पुरस्कार गौरी प्रशांत भानु, दुसरा पुरस्कार तपस्या विपीन जाधव, तीसरा पुरस्कार संस्कृति मुरुडकर को दिया गया. वहीं गीय गायन स्पर्धा का पहला पुरस्कार गोकुल जोंधले, दुसरा पुरस्कार गौरव चव्हाण, तीसरा पुरस्कार सुमेरा अंजुम शेख असीफ व वकृत्व स्पर्धा का पहला पुरस्कार दरखशा सबा को दिया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में महापौर चेतन गावंडे, शिक्षा सभापति आशिष गावंडे, सुनिल काले, पूर्व महापौर संजय नरवने, विजय वानखडे, प्रमोद राउत, संगठन अध्यक्ष योगेश पखाले, एहफाज उल्ला खान, जमील अहमद, निलेश कवले, प्रफुल्ल अनिलकर, चेतना बोनडे, प्रियंका हंबर्डे, स्वप्नील रंगारी, राजश्री दाभाडे, मंजुशा कलहाने, संध्या वासनिक आदि मौजूद थे.