अमरावती

शालेय विद्यार्थियो के लिए निबंध स्पर्धा का आयोजन

शेंदुरजनाघाट प्रतिनिधि/दि.११ – स्थानीय नगर परिषद में सर्व शालेय विद्यार्थियों के लिए निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में प्रथम क्रमांक पूर्व शालिक कुर्‍हाडे, द्बितीय क्रामंक भृणाली गजानन गोरडे तथा तृतीय क्रमांक दिव्यांशी चंद्रशेखर उघडे ने हासिल किया है.
इस स्पर्धा में पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में नगराध्यक्ष रूपेश मांडवे तथा प्रमुख अतिथि मुख्याधिकारी गजानन भोयर, नप सदस्य मंगलु पंधराम, जयप्रकाश भेांडेकर तथा नप पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
स्पर्धा में सहभाग लेनेवाले स्पर्धको को प्रमाणपत्र तथा प्रथम, द्बितीय और तृतीय क्रमांक प्राप्त करनेवाले स्पर्धको को 2001,1500,1000 रूपये का धनादेश व शिल्ड और प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया.
इस निबंध स्पर्धा में शामिल विद्यार्थियों ने पर्यावरण व स्वच्छता संबधं में अपने मत व्यक्त किए. सभी विद्यार्थियों का नगर परिषद की ओर से मुख्याधिकारी ने आभार व्यक्त किया.
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य निरीक्षक रणजीत सोनेकर, विक्रम खोडके, कुणाल आठवले, आकाश सोनेकर तथा सभी कर्मचारी ने सहयोग किया. कार्यक्रम का संचालन व प्रास्ताविक नप के सहायक प्रकल्प अधिकारी विलास आठवले ने तथा उपस्थितों का आभार समुदाय संगठक उमेश माहोरे न े माना.

Back to top button