नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिबिर का आयोजन
हरिणा फाउंडेशन और श्री गुरुद्वारा साहेब बडनेरा द्वारा

* 147 की आंखों की जांच, 112 को चश्मे का वितरण
अमरावती/ दि. 25– हरिणा फाउंडेशन अमरावती एवं श्री गुरुद्वारा साहेब लकड़गंज, बडनेरा के सहयोग से स्व. श्री मंगलजीभाई जीवनभाई पोपट, स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट और स्व. रोहितभाई दिलीपभाई पोपट के स्मृति मे नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर 23 मार्च को श्री गुरुद्वारा साहेब, लकड़गंज, बडनेरा में आयोजित किया गया. शिविर में 147 मरीजों की आंखों की जांच, 112 जरूरतमंद मरीजों को बेहद कम कीमत पर चश्मे का वितरण किया गया. 11 मरीजों को स्व. लीलाबेन मंगलजीबाई पोपट फाउंडेशन की ओर से धनवंतरि हॉस्पिटल में मोतियाबिंद सर्जरी के लिए पत्र दिया गया.
कार्यक्रम में श्री गुरुद्वारा साहेब के अध्यक्ष श्री रणजीतसिंह अरोड़ा ने नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करने के लिए स्व. लीलाबाई मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं हरिना फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट को बधाई दी. हरिणा फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी, उपाध्यक्ष राम प्रकाश गिल्डा, नेत्रदान और शिबिर प्रमुख शरद कासट, अजय टांके, अविनाशराव राजगुरे, राजेंद्र पचगाडे, डॉ. दिनेश वरनदानी, वृषाली विजयकर को भी सम्मानित किया गया. हरिणा फाउंडेशन की बडनेरा शाखा के अशोक दुल्हानी, टेकचंद केशवानी, बलराम उतमानी, हेमनदास मंगवानी, नारायण हेमनानी, किशोर गनवानी, अशोक वरलानी, नितिन मांजरे, कमलेश सोमलवार, अजय नागदिवे और श्री गुरुद्वारा साहेब लकड़गंज बडनेरा के रणजीतसिंह अरोरा, हरभजनसिंह सलूजा, कुलबीरसिंह अरोरा, गुरुमीतसिंह हुडा आदि उपस्थित थे. श्रीमती पंचफुला रामचन्द्र नागदिवे ने मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प पत्र भर. हरिणा फाउंडेशन हमेशा ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता रहता है जो समाज सेवा की भावना से समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा देती है.