अमरावती

बायोटेक किसान हब प्रकल्प अंतर्गत खेत दिन का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३– जैव तकनीकी विभाग, नई दिल्ली पुरस्कृत कृषि विज्ञान केन्द्र दुर्गापुर में बायोटिक किसान हब यह प्रकल्प चलाया गया. इस प्रकल्प अंतर्गत गुलाबी बोंड इल्ली का व्यवस्थापन इस विषय पर किसानों में जनजागृति निर्माण करना यह प्रकल्प का उद्देश्य है. गुलाबी बोंड इल्ली का बढ़ता प्रभाव देखकर भातकुली तहसील साहूर में खेती दिन का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को बोंड इल्ली नियंत्रण के लिए तकनीकी मार्गदर्शन किया गया. इस दौरान किसानों को प्रत्यक्ष द्वारा गुलाबीबोंड नियंत्रण के लिए तकनीकी मार्गदर्शन किया गया. इस दौरान किसानों को प्रत्यक्ष द्वारा गुलाबी बोंड इल्ली नियंत्रण विषय में जानकारी दी गई.
प्रकल्प के संशोधन सहयोगी समाधान बंगाले व प्रक्षेत्र सहायक शुभम साखरकर ने किसानों को ट्रायकोकार्ड का उपयोग, कामगंध जाले का उपयेाग, निंबोली अर्क की फवारणी का एकात्मिक नियोजन करके गुलाबी बोंंड इल्ली का प्रभाव व्यवस्थापित कर सकते है, ऐसा किसानों को मार्गदर्शन किया. इस समय २५ किसान उपस्थित थे.
इस प्रकल्प को सफल बनाने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ शास्त्रज्ञ तथा प्रमुख डॉ. के.ए.धापके व विषय विशेषज्ञ डॉ. के.पी.सिंग, पी.एस.जायले व डॉ. व्ही.बी. शिरभाते का मार्गदर्शन रहा.

Related Articles

Back to top button