* मणिबाई गुजराती हाईस्कूल का उपक्रम
अमरावती/दि.2-स्थानीय मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में विद्यार्थियों के लिए मुख्याध्यापिका अंजली देव के मार्गदर्शन में 31 अगस्त को डेंटल कॉलेज व अस्पताल, वडाली, कैम्प द्बारा नि:शुल्क डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में डॉ. श्रृति पुंडकर, डॉ. प्रथमेश रत्नपारखी, डॉ. मिराज खातुन, डॉ. मंजिरी बोके, डॉ. अवंती देशमुख, डॉ. इन्फ्रा अंसारी ने 833 विद्यार्थियों के दातों की जांच कर उन्हें डायग्रोसिस को लेकर जानकारी दी.
शाला द्बारा चलाए गये इस उपक्रम की उपस्थित पालकों ने सराहना की. वहीं इस शिविर को गुजराती एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, सचिव प्रो. हितेन्द्र धाबलिया सहित पदाधिकारी व सदस्यों ने शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सुपरवाइजर, प्रवीण सावजी, प्रफुल्ल मेहता, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. ेशिविर को सफल बनाने जयंत मुंजे, मंगेश व्यवहारे, स्वाती बालापुरे ने सहयोग दिया.