अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – स्थानीय रेवणसिद्ध सामाजिक संस्था व चोकोते फोटो स्टूडियों के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क ऑनलाइन वकृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया है. यह स्पर्धा दो ग्रुप में ली जाएगी. प्रत्येक ग्रुप के विजेताओं के लिए तीन पुरस्कार व दो प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएगे. पुरस्कार के रुप में स्मृति चिन्ह दिया जाएगा. स्पर्धा में शमिल होने वाले स्पर्धकों को तीन मिनट का वीडियो मोबाइल से निकालकर भेजना होगा. यह वीडियों आयोजकों के यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा. परीक्षको का निर्णय अंतिम होगा.
स्पर्धकों को वीडियों बनाकर हिंदी, मराठी, अंगे्रजी भाषा इन तीनों भाषाओं में से किसी एक भाषा में वीडियों बनाना होगा. किंतु इसमें किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करनी होगी. प्रथम ग्रुप के लिए कोरोना से मोबाइल में अटकी शाला यह विषय होगा तथा दूसरे ग्रुप के लिए मैं प्रधानमंत्री बन गया तो यह विषय होगा. तीसरे ग्रुप के लिए मैं मुख्यमंत्री बना तो यह विषय होगा. इस तरह के विषयों पर वकृत्व देना होगा. वीडियों भेजने की अंतिम तारीख २५ अक्तूबर रखी गई है. स्पर्धकों को अपने वकृत्व का वीडियों मोबाइल नं.९९२१५६०३७६ पर भिजवाना होगा.