अमरावती

यावली शहीद में फ्रिडम रन का आयोजन

भारत स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त

यावली शहीद/प्रतिनिधि दि.१४ -स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर संपूर्ण भारत व प्रत्येक जिले तथा अमरावती जिले के 75 गांवों में फ्रिडम रन का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्तूबर तक किया गया है. जिलास्तर पर 13 अगस्त को जिलास्तरीय फ्रिडम रन का आयोजन किया गया. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की जन्मस्थान यावली शहीद में 13 अगस्त को फ्रिडम रन का आयोजन किया गया.
इस फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारंभ यहां की सरपंच पूजा यावलीकर के हाथों किया गया. इस समय तुकड़ोजी महाराज जन्मस्थान स्मृति मंदिर के अध्यक्ष रामचंद्र कांडलकर, सचिव सुनील देशमुख, उपाध्यक्ष काशिनाथ जवने, रासेयो समन्वयक राजेश बुरंगे, स्नेहल बासुतकर, प्रा. मिलिंद काले प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस समय मान्यवरों का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक स्नेहल बासुतकर ने, संचालन कल्याणी यावलीकर ने व आभार प्रदर्शन नेहरु युवा केंद्र के अशोक महल्ले ने किया. इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवक व युवक, रासेयो विद्यार्थी तथा गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button