अमरावती/दि.15-अमरावती सीए शाखा की ओर से रविवार 16 जुलाई को अनिश्चितता को गले लगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम सीए भवन में दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगा.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुलभा खोडके, उपस्थित रहेंगी. तथा प्रमुख वक्ता के रूप में नागपुर से सीए कविता लोया, अकोला से डॉ. रत्ना चांडक और अमरावती की डॉ. वर्षा देशमुख उपस्थित रहेंगी. अमरावती सीए शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सदस्यों के जीवन में वित्तीय और कानूनी पहलुओं को समझना और आपात स्थिति से निपटने के लिए महिला सदस्यों को सशक्त बनाना है. अमरावती सीए शाखा की उपाध्यक्ष सीए अनुपमा लड्ढा ने बताया कि कोविड के बाद सभी का जीवन असाधारण रूप से अनिश्चित हो गया है. इसलिए, महिलाओं को वित्तीय और कानूनी मामलों के बारे में जानना और समझना बेहद जरूरी है. उन्होंने सभी से लाभ प्राप्त करने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है. कार्यक्रम के लिए शाखा अध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, उपाध्यक्ष सीए अनुपमा लड्ढा, विकासा अध्यक्ष सीए मधुर झंवर, सचिव सीए साकेत मेहता, कोषाध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी और पूर्व अध्यक्ष सीए पवन जाजू प्रयत्नशील हैं.