अमरावती

आंतरराष्ट्रीय ऑलिम्पिक दिन का आयोजन

अमरावती/ दि. २३-स्थानीय राधिकाबाई मेघे महिला शिक्षा संस्था नागपुर द्वारा संचालित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स सीबीएससी माध्यम की शाला मेें २३ जून को आंतरराष्ट्रीय ऑलिम्पिमक दिन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विविध छोेटेखानी खेल का आयोजन शाला के क्रीडा विभाग द्वारा किया गया. जिसमें डॉजबॉल है. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन गणेश विश्वकर्मा और स्मिता डोळस ने किया. इस अवसर पर क्रीडा विभाग प्रमुख नीरज डाफ ने ऑलिम्पिक विषय में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संयोजन गायत्री खरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन दिलीप तडके ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कक्षा ९ वीं व १० वीं के विद्यार्थियों को परिश्रम किया व कार्यक्रम सफल बनाया.

Back to top button