शिराला /दि. 2 – यावली शहीद के किसान ज्ञानेश्वर बारबुद्धे के खेत पर आत्मा अंतर्गत कपास फसल व्यवस्थापन व कृषि शाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में प्रकल्प संचालक आत्मा की अर्चना निस्ताने प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थी.
उन्होंने उपस्थित किसानों को मार्गदर्शन करते हुए बचत गुटो को माध्यम से कपास एकत्रित कर गाठे बनाकर बिक्री करने का आवाहन किया. उसी प्रकार डॉ. आनंद वरघट विषय तज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर में किसानों को कपास व्यवस्थापन व बिक्री व्यवस्थापन को लेकर संपूर्ण मार्गदर्शन किया. वहीं कृषि शाला में ग्रेडर हरणे ने जिनिंग में गाठ बनाने की प्रक्रिया की सविस्तर जानकारी दी तथा मंडल कृषि अधिकारी नीता कवाने ने कृषि शाला का प्रास्ताविक कर कृषि संबंधित मार्गदर्शन किया. कृषि शाला में कृषि पर्यवेक्षक शुभांगी बोर्डे, कृषि सहायक ज्योति ठाकरे, बीटीएम आत्मा रुपाली चौधरी तथा गांव के प्रगतिशील किसान, किसान मित्र सुनील लंगडे, रवींद्र वानखडे, योगेश बारबुद्धे, बंडू बारबुद्धे, किशोर नागोने उपस्थित थे. कृषि शाला का संचालन रुपाली चौधरी ने किया और आभार ज्योति ठाकरे कृषि सहायक ने माना.