अमरावती

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पर व्याख्यान का आयोजन

महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती/दि.19-अस्मिता शिक्षण मंडल द्वारा संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय के रासेयो विभाग की ओर से संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस समय अध्यक्ष के रुप में प्राचार्य डॉ. मीनल ठाकरे (भोंडे) व प्रमुख वक्ता प्रा. डॉ. बबीता येवले उपस्थित थे. उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांची संविधान निर्मितीतील भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशांत ठोके ने, संचालन गायत्री ससनकर ने व आभार प्रदर्शन प्रा. विद्या अंभोरे ने किया. कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व रासेयो स्वयंसेवक सहभागी हुए.

विशेष शिविर अंतर्गत सफाई अभियान
महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय की रासेयो टीम की ओर से समीपस्थ दत्तकग्राम कवठा बहाले में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशांत ठोकेव प्रा.विद्या अंभोरे के मार्गदर्शन में आयोजित सफाई अभियान में कवठा बहाले के ग्रामपंचायत कार्यकारिणी सदस्यों व गांववासियों ने उत्स्फूर्त सहभाग लिया.
गांववासियों को ग्राम स्वच्छता का महत्व समझाने विद्यार्थियों ने हर रोज पदयात्रा कर विविध पथनाट्य के माध्यम से गांव में सफाई बाबत जनजागृति की. इसके लिए ग्रा.पं. अध्यक्ष किरण मेश्राम व अन्य सदस्यों के सहयोग से गांव के रास्ते, नालियां,शाला परिसर, मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई. सफाई अभियान अंतर्गत प्रा. डॉ. सुशांत ठोके, प्रा.विद्या अंभोरे ने विद्यार्थियों का गुट बनाकर घर-घर जाकर सफाई बाबत गांववासियों को समुपदेशन किया.

Related Articles

Back to top button