एडीफाय स्कूल में मराठी दिन का आयोजन
अमरावती/दि.1– स्थानीय एडिफाय स्कूल में सुप्रसिद्ध कवि विष्णु वामन शिरवाडकर के जन्मदिन निमित्त मराठी दिन मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाकवि शिरवाडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर की गई. पश्चात कक्षा 5 से 8 वीं के विद्यार्थियों द्वारा मराठी भाषा के महत्व को दर्शाते हुए लघु नाटिका प्रस्तुत की गई. वहीं 10 कक्षा के श्लोक देशमुख ने भाषण के जरिए मराठी के महत्व पर संदेश दिया. इस समय प्राचार्या डॉ. कृष्णा कथूरिया ने सभी को मराठी भाषा के महत्व से अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन 10 वीं कक्षा के दीप सिरसाट व 8 वीं के पलक धुले ने किया.
इस अवसर पर देवी एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक चेअरमेन पूरणलाल हबलानी ने सभी को मराठी दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने मराठी विभाग की पल्लवी मोहोड, सारिका मॅडम, स्वाति मॅडम, भारत मोंढे, नीरज गावंडे व एडिफाय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा.