अमरावती/ दि.13 – श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा संचालित तक्षशीला महाविद्यालय अमरावती तथा रामकृष्ण महाविद्यालय दारापुर व ग्रंथालय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षता किर्ती अर्जुन के हस्ते किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रा. पी.आर.एस. राव ने की तथा प्रमुख वक्ता व मार्गदर्शक के तौर पर डॉ. भारत व सूर्यवंशी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन शीतल तायडे ने किया तथा आभार प्रणाली पेटे ने माना इस समय बाबासाहब आंबेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजन कुमार तक्षशीला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मल्लु पडवाल रामकृष्ण महाविद्यालय दारापुर केप्राचार्य यशवंत हरणे उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. शुद्धोधन कांबले, प्रा. सुधीर सांगोले, प्रा. प्रविण वाानखडे, डॉ. प्रदीप खंडार,े प्रा. सचिन पंडित ने अथक प्रयास किए.