अमरावती

ऑनलाइन घरेलू गणेश सजावट स्पर्धा का आयोजन

सेवाप्रसार बहुउद्देशीय संस्था का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – आगामी 10 सितंबर को गणपति बप्पा का आगमन होने जा रहा है. गणेश उत्सव को लेकर छोटे बच्चों में उत्साह का वातावरण है. गणेश उत्सव के अवसर पर घरेलू गणेश उत्सव के दौरान गणेश सजावट स्पर्धा का आयोजन सेवाप्रसार बहुउद्देशीय संस्था बडनेरा व्दारा ऑनलाइन पद्धति से किया गया है.
इस स्पर्धा में इच्छूक स्पर्धक 12 सितंबर के पहले मनीष कुथे के मोबाइन नंबर 9823943796 तथा संजय जोशी के मोबाइल नंबर 9422349664 व श्रीकांत राजबिंडे के मो. नं. 9860674804 पर संपर्क कर स्पर्धा में अपना प्रवेश निश्चित करवा सकते है. स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 2501, द्बितीय पुरस्कार 1501, तृतीय पुरस्कार 701 रुपए नगद व स्मृतिचिन्ह दिया जाएगा. सभी स्पर्धकों को संस्था व्दारा डिजीटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा. यह स्पर्धा केवल बडनेरा व अमरावती शहर के लिए ही रखी गई है. ऐसी जानकारी अध्यक्ष मनीष कुथे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.

Back to top button